Print this page

पृथ्वी दिवस पर एनसीसी कैडेट्स छात्राओं ने रैली निकाल कर दिया जागरूकता का संदेश

लाडनूँ, 22 अप्रेल 2022। जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशक प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने कहा है कि पृथ्वी का दोहन सीमित रखने के लिए अपनी इच्छाओं को सीमित करना पड़ेगा। इसी से पृथ्वी को बचाया जाना संभव हो सकता है। वे अन्तर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर विश्वविद्यालय की एनसीसी की यूनिट की ओर से लेफ्टिनेंट आयुषी शर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रमों व जागरूकता रैली को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विश्वभर में मची इच्छाओं की होड़ को पर्यावरण व धरा की सुरक्षा के लिए नियंत्रित करने की जरूरत बताई तथा कहा कि जो पृथ्वी समस्त प्रकार के पदार्थोंं का स्रोत है, खजाना है, उसकी चिंता करनी आवश्यक है। घासीलाल शर्मा ने रैली के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया। एनसीसी की जागरूकता रैली को विश्वविद्यालय के पीआरओ जगदीश यायावर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। शहर के मुख्य मार्गों से वृथ्वी बचाने, प्लास्टिक के प्रयोग को सीमित करने, वृक्षों व हरियाली को बढाने आदि के नारे लगाते हुए एवं विभिन्न ग्राफिक्स बनाकर तख्तियों को हाथों में लेकर आमजन को पृथ्वी दिवस का संदेश दिया। रैली के पश्चात एनसीसी की कैडेट्स छात्राओं ने परिसर में श्रेमदान करके स्वच्छता का संदेश भी दिया।

Read 1457 times

Latest from