अभिलाषा राज्यस्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में तृतीय रही

लाडनूँ, 5 मार्च 2022। 21वीं राज्यस्तरीय अन्तर्महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय की छात्रा अभिलाषा स्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अभिलाषा यहां शिक्षा विभाग में बीए-बीएड में अध्ययनरत है। श्रीभगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर की छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इसमें ‘सदन की राय में सताधारियों के द्वारा सता का दुरूपयोग लोकतंत्र व संविधान के लिए खतरा है’ विषय पर पक्ष व विपक्ष में विचार प्रस्तुत करने थे। अभिलाषा को इसमें अपने विचार प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करने पर तृतीय स्थान के साथ 2550 रूपयों का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

Read 6928 times

Latest from