छात्राओं के लिए एनसीसी भर्ती परीक्षा आयोजित

लाडनूँ, 8 सितम्बर 2023। 3 राज एनसीसी गल्र्स बटालयन की भर्ती की प्रक्रिया शुक्रवार को जैन विश्वभारती संस्थान में किया गया। इस एनसीसी भर्ती प्रक्रिया को जोधपुर से आए सुबेदार धर्मपाल सिंह और हवलदार महावीर सिंह ने आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी व एनसीसी एएनओ लेफिनेंट डा. आयुषी शर्मा, स्पोर्टस कोच दशरथ सिंह की मौजूदगी में 600 मीटर दौड़, पुष्प फिटनेस टेस्ट व लिखित परीक्षा ली और मौखिक परीक्षा लेकर 29 छात्राओं का चयन किया। इस अवसर पर कुल 25 एनसीसी के कैडेट्स को कम्बाइंड एनुएल ट्रेनिंग केम्प (सीएटीसी) के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

 

Read 6798 times

Latest from