एनएसएस की स्वयंसेविकाओं ने विश्वविद्यालय में सफाई अभियान चलाया

लाडनूँ, 25 अक्टूबर 2024। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों की स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में श्रमदान करके सफाई का कार्य किया गया। स्वच्छता कैंपेन 04 के अंतर्गत एनएसएस संयोजिका डॉ. आभा सिंह एवं द्वितीय इकाई प्रभारी डॉ. बलवीर सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की इन कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के ऑफिस, लैब, डंपिंग एरिया की सफाई की गई एवं एकत्रित कचरे को डिस्पोज किया गया। कार्यकर्ताओं ने आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय एवं शिक्षा विभाग के विभिन्न ऑफिस कक्षा रूम, स्टोर रूम, विभिन्न लैब की सफाई का कार्य किया एवं आर्ट एंड क्राफ्ट के सामान की प्रदर्शनी गैलरी का निर्माण किया।

Read 4243 times

Latest from