राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का आयोजन

लाडनूँ, 14 अक्टूबर 2025। जैन विश्व भारती संस्थान में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं का माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया गया । रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने क्विज प्रतियोगिता में ऑनलाइन भाग लिया और अपनी सहभागिता प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को विभिन्न ऑनलाइन गतिविधियों में रुचि पूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया तथा संस्थान के और विद्यार्थियों को भी माय भारत पोर्टल पर रजिस्टर्ड करने के लिए निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम प्रभारी तथा समन्वयक डॉ. आभा सिंह तथा इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह की सहभागिता रही।

Read 19 times

Latest from