शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने श्रमदान करके स्वच्छता अभियान मनाया

छात्राओं ने श्रमदान कर बनाया विश्वद्यिालय परिसर को स्वच्छ

लाडनूँ, 23 फरवरी 2018। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में स्वच्छता अभियान के तहत विश्वविद्यालय की छात्राओं नेे शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन के नेतृत्व में परिसर के विभिन्न क्षेत्रों में श्रमदान करके सफाई कार्य किया। छात्राओं के अलग-अलग दल बनाये जाकर उन्होंने अपने जिम्मे पृथक-पृथक स्थानों की सफाई का जिम्मा लिया और पूरी तन्मयता के साथ सफाई का कार्य पूर्ण किया। विश्वविद्यालय के समस्त संकायों के सदस्यों ने इसमें अपनी सहभागिता दिखाई। श्रमदान में बीएड एवं बीएससी-बीएड की छात्राओं ने हिस्सा लिया।

Read 4515 times

Latest from