तम्बाकू निषेध की शपथ ली और पोस्टर बनाए

लाडनूँ, 31 मई 2022। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर यहां जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय में तंबाकू एवं नशा मुक्ति निषेध संबंधी शपथ सामुहिक रूप से ली गई। मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने तंबाकू निषेध जागरूकता के बारे में पोस्टर भी तैयार किए। कार्यक्रम संयोजक व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि राज्य संपर्क अधिकारी तथा क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना राजस्थान के द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार तंबाकू नियंत्रण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने संस्थान कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को नशा एवं तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई और बताया कि नशा जीवन का नाश है, इससे हमेशा दूर रहना चाहिए। इकाई प्रथम प्रभारी डॉ. प्रगति भटनागर ने अंत में आभार ज्ञापित किया।

Read 3923 times

Latest from