प्रो. बीएल जैन बने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार

लाडनूँ, 1 दिसम्बर 2022। जैन विश्वभारती संस्थान मान्य विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पद पर वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रो. बीएल जैन ने पदभार ग्रहण किया है। यहां इस पद पर इससे पूर्व कार्यरत रमेश कुमार मेहता ने उन्हें कार्यभार सुपुर्द किया। प्रो. जैन विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष पद पर भी लम्बे समय से कार्य कर रहे हैं। मेहता को इससे पूर्व मंगलभावना समारोह आयोजित करके विदाई दी गई थी। कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने उनका शॉल ओढा कर व समृति चिह्न भेंट करके सम्मान किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के लेखाकार सुरेन्द्र कुमार काशलीवाल को भी सेवानिवृत होने पर विदाई दी गई। कुलसचिव के रूप में पदभार ग्रहण करने पर प्रो. जैन का स्वागत भी इस अवसर पर किया गया। कुलपति प्रो. दूगड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उनके लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर व्यक्ति अपनी विशेषताओं के लिए याद रखा जाता है। रस्मी तौर पर विदाई होने के बावजूद ये हम सबके दिलों में सदैव स्मरणीय रहेंगे। कार्यक्रम को प्रो. नलिन के. शास्त्री, प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, प्रो. रेखा तिवाड़ी, डॉ. प्रद्युम्नसिंह शेखावत, डॉ. रविन्द्र सिंह राठौड़, आरके जैन, रमेश कुमार मेहता, सुरेन्द्र कुमार काशलीवाल आदि ने अपनी भावनाएं व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. युवराज सिंह खंगारोत ने किया। कार्यक्रम में सभी संकायों के सदस्य एवं शिक्षकणेत्तर कार्मिकगण उपस्थित रहे।

Read 2420 times

Latest from