सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

लाडनूँ, 24 दिसम्बर 2022। मॉडल स्टेट राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित विषयों पर सरकार द्वारा यहां जैन विश्वभारती संस्थान कि शिक्षा विभाग में मॉडल राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. बीएल जैन ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियो में रचनात्मकता में वृद्धि होती है और उन्हें प्रेरणाएं मिलती हैं। विद्यार्थियों में स्वयं के विचारों व्यक्त करने की सजनात्मक शक्ति का प्रादुर्भावा होता है। प्रतियेागिता संयोजक डॉ. अमिता जैन ने बताया कि संस्थान के बीएड के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में 200-200 शब्दों में सरकार की तीन-तीन योजनाओं का विवरण प्रस्तुत करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर प्रतियेागिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियेागिता में कुल 55 छात्राओं ने भाग लिया।

Read 503 times

Latest from