एक दिवसीय शिविर में एनएसएस छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान

लाडनूँ, 24 दिसम्बर 2022। जैन विश्वभारती संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्त्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रथम सत्र की अध्यक्षता कुलसचिव प्रो बीएल जैन ने की। विशिष्ट अतिथि सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाईन एजुकेशन के निदेशक प्रो. एपी त्रिपाठी थे। शिविर में मुख्य वक्ता के रूप वित्ताधिकारी राकेश कुमार जैन ने ‘बचत की महत्ता’ विषय पर बोलते हुए कहा कि जीवन में जागरूकता के साथ बचत किए जाने का अपना महत्व होता है। स्वयंसेविकाओं को स्व्यं, परिवार व समाज में बचत केा महत्व देना चाहिए। द्वितीय सत्र में वेस्ट मेेटेरियल से उपयोगी चीजें बनाने के तरीके स्वयंसेविकाओं को सिखाए गए तथा तृतीय सत्र में स्वयंसेविकाओं द्वारा महिला छात्रावास के आस-पास एवं गोपालपुरा स्थित आचार्य महाप्रज्ञ कॉलोनी व उसके पीछे के रोड की साफ-सफाई का कार्य किया गया। शिविर का संचालन एन.एस.एस., समन्वयक डॉ. आभा सिंह, द्वारा किया गया।

Read 408 times

Latest from