मेरी माटी- मेरा देश में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

निष्ठाभाव से कर्म करना ही है राष्ट्र का सच्चा आराधन- प्रो.त्र त्रिपाठी

लाडनूँ, 18 अगस्त 2023। जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में यूजीसी के निर्देशानुसार चल रहे ‘मेरी मांटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत पंचप्रण कार्यक्रम श्रृंखला के तीसरे दिन देश के सांस्कृतिक सौहार्दभाव, शौर्य, पराक्रम, स्वाभिमान एवं वीर जांबाज स्वतंत्रता सेनानियों के योगदानों के महत्व पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सुष्मिता, खुशी जोधा, सना, नाज, प्रकृति चौधरी, खुशबू सोनी, मोनिका, पूजा, ईषिता, रौनक, ट्वींकल भंसाली, ममता गौरा, नेहा पारीक आदि छात्राओं ने राष्ट्भक्ति पूर्ण अपनी अभिव्यक्तियां दी। कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. आनन्दप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक मातृभूमि से सच्चा लगाव एवं अनन्य निष्ठाभाव से कर्म करके ही राष्ट्र का आराधन कर सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक एवं वकील आदि पदों का उदाहरण देकर प्रेरक कृत संकल्प को ही देश के विकास का गौरवमयी मार्ग बतलाया। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता प्राप्ति की राह के कर्मठ कार्यकर्ता लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक, सुभाषचंद्र बोस, महात्मा गांधी आदि के जीवन उद्धरणों के माध्यम से भी जीवन में कार्य के प्रति ईमानदारी, सेवाभाव एवं निष्ठावादिता के साथ आदर्शवादिता का संदेश दिया था। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक अभिषेक चारण ने किया। अंत में कार्यक्रम की सह-समन्वयक प्रेयस सोनी ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रो. रेखा तिवाड़ी, डॉ. प्रगति भटनागर, श्वेता खटेड़, मधुकर दाधीच, अनूप कुमार, देशना चारण, घासीलाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Read 1268 times

Latest from