साइबर जागरुकता दिवस पर आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

लाडनूँ, 05 जनवरी 2023। भारत सरकार एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक महीने के प्रथम बुधवार को मनाए जाने वाले साइबर जागरुकता दिवस पर इस माह जैन विश्व भारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रगति भटनागर ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में कई छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आरती जांगिड़ रही। द्वितीय स्थान स्थान बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा खुशी जोधा ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा मीनाक्षी भंसाली ने प्राप्त किया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं के प्रयास की सराहना की।

Read 823 times

Latest from