सुभाषचंद्र बोस जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया

लाडनूँ, 23 जनवरी 2023। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार जैन विश्वभारती संस्थान में कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के मार्गदर्शन तथा संरक्षण में सुभाषचंद्र बोस जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य तथा दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के निदेशक प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस संपूर्ण देश में एक महान जननायक के रूप में जाने जाते हैं। उनका त्याग, बलिदान एवं राष्ट्रवाद की भावना का दृष्टिकोण युवाओं के लिए सदैव प्रेरणादायक है, इनसे प्रेरणा लेकर युवा वर्ग अपने राष्ट्र के प्रति सम्मान एवं समर्पण की भावना और गुणों का विकास कर सकते हैं। कार्यक्रम में छात्रा सना ने भी सुभाषचंद्र बोस की जीवनी के बारे में बताया। कार्यक्रम का संयोजन अभिषेक शर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रो. रेखा तिवारी, डॉ. प्रगति भटनागर, डॉ. बलबीर सिंह, श्वेता खटेड, प्रेयश सोनी, तनिष्का शर्मा, देशना चारण आदि उपस्थित रहे।

Read 425 times

Latest from