वाद-विवाद प्रतियोगिता में चल-वैजयंती प्राप्त करने पर छात्राओं का सम्मान

लाडनूँ, 23 जनवरी 2023। सेठ नारायणदास बांगड़ स्मृति अखिल राजस्थान अन्र्तमहाविद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता- 2022-23 में चल-वैजयन्ती प्राप्त करने पर जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने छात्रा अभिलाषा स्वामी व ममता गोरा को सम्मानित किया और उन्हें बधाई देते हुए उनकी उतरोत्तर प्रगति के लिए कामना की। यह वाद-विवाद प्रतियोगिता डीडवाना के राजकीय बांगड़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में जैन विश्वभारती संस्थान की छात्राओं अभिलाषा व ममता गोरा ने भाग लेकर विषय के पक्ष व विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए थे। इस प्रस्तुति में दोनों ही छात्राएं अव्वल रही।

Read 446 times

Latest from