संस्थान में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

लाडनूँ, 13 फरवरी 2023। संस्थान में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कबड्डी खेल के द्वारा हुआ जिनका उद्घाटन कुलपति विशेषाधिकारी प्रोफेसर नलिन के शास्त्री ने किया। दूरस्थ व ऑनलाइन शिक्षा केंद्र और आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी रहे तथा विशिष्ट अतिथि कुल सचिव प्रोफेसर बी.एल. जैन रहे। इस अवसर पर प्रो.शास्त्री ने खिलाड़ियों से परिचय करते हुए बतलाया कि खेल में हार जीत महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि खेल रुचिपूर्वक एवं खेल की भावना से खेलना महत्वपूर्ण है। कबड्डी खेल के पश्चात खो खो के लीग में संपन्न हुए प्रथम दिन टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें में बीए IV सेमेस्टर की छात्रा पूनम राय प्रथम तथा बीएससी IV सेमेस्टर की छात्रा तानिया द्वितीय स्थान पर रही । बैडमिंटन पुरुष वर्ग में योग तथा जीवन विज्ञान विभाग के महेंद्र कुमार प्रथम तथा राकेश पारीक द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर योग तथा जीवन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदुमन सिंह शेखावत, डॉ सरोज राय डॉ अमिता जैन डॉ. लिपि जैन, डॉ सुनीता इंदौरिया ,डॉ. विनोद कस्वां, प्रमोद ओला, श्वेता खटेङ, तनिष्का शर्मा आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं का संचालन खेल समन्वयक डॉ. रविंद्र सिंह राठौड़, खेल सचिव डॉ बलबीर सिंह तथा खेल प्रशिक्षक दशरथ सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

Read 312 times

Latest from