विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

संस्थान में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न

लाडनूँ, 15 फरवरी 2023। संस्थान में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं बुधवार को संपन्न हुई जिनमें संस्थान के विद्यार्थियों ने काफी उत्साह पूर्वक भाग लिया । सर्वप्रथम कबड्डी का फाइनल मैच योग तथा जीवन विज्ञान विभाग की टीम एवं आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय की टीम के मध्य हुआ, जिसमें आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के टीम विजेता रही । इसके पश्चात योग तथा जीवन विज्ञान विभाग की टीम का शिक्षा विभाग की टीम न.एक के साथ खो-खो का फाइनल मैच हुआ, जिसमें शिक्षा विभाग की टीम विजेता रही । बैडमिंटन के फाइनल मैच में बीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा हेमपुष्पा विजयी रही । इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. बीएल जैन, उप-कुलसचिव विनीत सुराणा, दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र तथा आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी, अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रेखा तिवारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. युवराज सिंह ,योग तथा जीवन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रद्युमन सिंह शेखावत, डॉ. मनीष भटनागर, डॉ. सरोज राय, डॉ.अमिता जैन, डॉ. लिपि जैन, डॉ. विष्णु कुमार, डॉ.गिरधारी लाल शर्मा, प्रमोद ओला, कुशाल जांगिड़, श्वेता खटेङ,तनिष्का शर्मा, देशना चारण, घासी लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे । सभी प्रतियोगिताओं का समापन खेल समन्वयक डॉ. रविंद्र सिंह राठौड़ खेल सचिव डॉ. बलबीर सिंह तथा खेल प्रशिक्षक दशरथ सिंह के नेतृत्व में हुआ ।

लाडनूँ, 14 फरवरी 2023।जैन विश्व भारती संस्थान में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत दूसरे दिन लंबी कूद, ऊंची कूद, 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता एवं कबड्डी व खो-खो के सेमीफाइनल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता (महिला वर्ग)में सुषमा ने प्रथम स्थान तथा निशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।100 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग)में महेंद्र ने प्रथम तथा आशीष कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।लंबी कूद में महिला वर्ग में अनीता ने प्रथम स्थान तथा किस्मत बानों तथा सुषमा ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में महेंद्र ने प्रथम तथा आशीष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । ऊंची कूद महिला वर्ग में निशा ने प्रथम तथा किस्मत बानों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।सेमी फाइनल मैचों के अन्तर्गत कबड्डी में आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय द्वितीय टीम तथा खो-खो प्रतियोगिता में योगा विभाग की टीम फाइनल में पहुंची ।इस अवसर पर दूरस्थ तथा ऑनलाइन शिक्षा केंद्र और आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी, अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.रेखा तिवाङी,जीवन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदुमन सिंह शेखावत, डॉ सरोज राय,डा. आभा सिंह, डा.अमिता जैन, डॉ. विष्णु कुमार, डॉ. गिरधारी लाल शर्मा डॉ. प्रगति भटनागर, डॉ. सुनीता इंदौरिया ,डॉ. विनोद कस्वां, अभिषेक चारण अभिषेक शर्मा प्रमोद ओला, श्वेता खटेङ, तनिष्का शर्मा,देशना चारण आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं का संचालन खेल समन्वयक डॉ. रविंद्र सिंह राठौड़, खेल सचिव डॉ बलबीर सिंह तथा खेल प्रशिक्षक दशरथ सिंह के नेतृत्व में हुआ।

Read 805 times

Latest from