“मेरी माटी मेरा देश अभियान’ के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन

‘देशभक्ति गीत प्रतियोगिता’ में अभिलाषा प्रथम रही

लाडनूँ, 26 अगस्त 2023। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार जैन विश्वभारती संस्थान में कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के मार्गदर्शन में ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ के अंतर्गत राष्ट्रप्रेम की भावना के प्रसार के लिए ‘देशभक्ति गीत प्रतियोगिता’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग में आयोजित इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि “देशभक्ति गीत प्रतियोगिता” में प्रथम स्थान अभिलाषा स्वामी ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान खुशी जोधा एवं हर्षिता पारीक का रहा तथा तृतीय स्थान मोनिका वुरडक एवं कांता सोनी ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ.अमिता जैन एवं स्नेहा शर्मा थे। कार्यक्रम में दीपिका कटारा, खुशी जोधा, मोनिका बुरडक, ज्योति बुरड़क, अभिलाषा स्वामी, मीनाक्षी भंसाली, कांता सोनी व हर्षिता पारीक ने राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत तरानों के माध्यम से राष्ट्रप्रेम का सन्देश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलसचिव एवं विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल. जैन ने कीं उन्होंने कहा कि ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ को देश के लिए बलिदान देने वाले विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने का अवसर है। करने वालों के प्रति सम्मान व्यक्त करने काप अवसर है। कार्यक्रम में समस्त शिक्षा संकाय सदस्य डॉ. सरोज राय, डॉ. आभा सिंह, प्रमोद ओला तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में आभार ज्ञापन डॉ. गिरधारी लाल शर्मा द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन हर्षिता पारीक ने किया।

Read 2170 times

Latest from