शिक्षा जागरूकता रैली आयोजित कर नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत से किया लोगों को जागृत

लाडनूँ, 19 अगस्त 2023। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के शिक्षा विभाग के अन्तर्गत एक शिक्षा-जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस रैली में करीब 200 छात्राध्यापिकाएं ग्राम भियानी व खानपुर में पहुंची, जहां उन्होंने नुक्कड़ नाटक, संगीत, नाच-गाने, कविता पाठ आदि के माध्यम से बच्चों एवं उनके अभिभावकों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम की जानकारी दी। इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूकता का प्रसार करना तथा स्कूलों में बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने और स्कूल में उनका ठहराव सुनिश्चित कराना है। इस अभियान के तहत छात्रों एवं उनके अभिभावकों को उनके ही अंदाज में शिक्षा की महत्ता को समझाते हुए बताया गया कि देश के विकास में शिक्षा महत्वपूर्ण कड़ी है। गांव से लेकर शहर तक सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक होकर बच्चों को शिक्षा की तरफ आकर्षित कराना चाहिए। हर माता-पिता का अपने बच्चों को स्कूल भेज कर पढाना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम की प्रभारी डॉ. सरोज राय, डॉ विष्णु कुमार, डॉ आभा सिंह आदि उपस्थित रहे।

Read 2325 times

Latest from