स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित

देश को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की अहम् जिम्मेदारी- कुलपति प्रो. दूगड़

लाडनूँ, 15 अगस्त 2023। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने कहा है कि देश ने आजादी के अमृतकाल में विकास की नई रूपरेखा तैयार की है, नवीन स्वप्नों को गढा है और आगामी 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का रोडमैप बनाया है। यह देश युवाओं का देश है और युवा शक्ति इस देश को विश्व के अन्य देशों की तुलना में अग्रणी राष्ट्र बनाने में सबसे अहम् भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने यहां स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रध्वज फहराने और एनसीसी परेड व सलामी के बाद सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि युवाओं को अतीत से शिक्षा लेकर भविष्य का लक्ष्य सम्मुख रख कर वर्तमान को सार्थक बनाने के लिए सतत प्रयत्नरत रहना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर शहीद भगत सिंह की शहादत का उल्लेख भी किया और उनक ेसाहस की प्रशंसा की। कार्यक्रम में छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति के गीत, भजन, कविताएं और विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. बीएल जैन व वीसी के ओएसडी प्रो. नलिन के. शास्त्री भी मंचस्थ रहे। इस अवसर पर प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, प्रो. जिनेन्द्र जैन, प्रो. दामोदर शास्त्री, डा. बलवीर सिंह, डा. जेपी सिंह, डा. मनीष भटनागर, डा. लिपि जैन, प्रो. रेखा तिवाड़ी, डा. अमिता जैन, डा. आभासिंह, डा. विनोद कस्वा, डा. सरोज राय, डा. प्रगति भटनागर, डा. मनीषा जैन, प्रगति चौरड़िया, उपकुलसचिव विनीत सुराणा, सहायक कुलसचिव दीपाराम खोजा, राजेन्द्र बागड़ी, डा. विष्णु कुमार, डा. गिरधारीलाल, अजय पारीक, शरद जैन, प्रकाश गिड़िया, अमीलाल चाहर, दीपक माथुर, डा. सत्यनारायण शर्मा, घासीलाल शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. युवराज सिंह खंगारोत ने किया।

Read 2838 times

Latest from