Print this page

एंटी रैगिंग डे पर कार्यक्रम आयोजित

लाडनूँ, 12 अगस्त 2023। यूजीसी के निर्देशानुसार जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में एंटी रैगिंग डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रगति भटनागर ने बताया कि शिक्षण संस्थानों में रैगिंग के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए जागरूकता हेतु यूजीसी ने 12 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम में छात्रा खुशी जोधा ने रैगिंग से होने वाले दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला तथा बताया कि यूजीसी ने रैगिंग से निपटने के लिए हर विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग सेल बनाने के निर्देश देकर अच्छा काम किया हैं। साथ ही हर विद्यार्थी को प्रत्येक वर्ष एंटी रैगिंग एफिडेविट भी भरना होता है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि रैगिंग का स्वरूप वर्तमान में भयावह हो चुका है और यह विद्यार्थी के लिए मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना का कुत्सित रूप धारण कर चुका है। सभी सीनियर छात्राओं को अपने जूनियर से सदैव मैत्रीपूर्ण बर्ताव रखना तथा उनकी सहायता करना चाहिए। कार्यक्रम की सह संयोजक श्वेता खटेड़ ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रो. रेखा तिवारी, अभिषेक चारण, प्रेयस सोनी, मधुकर दाधीच, अनूप कुमार,घासीलाल शर्मा आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Read 1204 times

Latest from