राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया

लाडनूँ, 24 सितम्बर 2023। जैन विश्वभारती संस्थान में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस (एनएसएस डे) मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी ने समाज सेवा के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि समाज सेवा का कोई विकल्प नहीं होता। हमें हमेशा समाज सेवा के प्रति रुचि की भावना रखनी चाहिए। समाज सेवा के प्रति हम तभी सहभागी रह सकते हैं, जब हम संवेदनशील बने रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह ने किया और आभार ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक एवं इकाई प्रथम प्रभारी डॉ. आभा सिंह ने किया।

Read 1331 times

Latest from