एनसीसी कैडेट्स की महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई

लाडनूँ, 30 सितम्बर 2023। देश को स्वच्छता का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को गांधी जयंती के उपलक्ष में एनसीसी कैडेट्स द्वारा साफ किया जाकर उज्ज्वल बनाया गया। जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय में संचालित गर्ल्स एनसीसी बटालियन ने यहां गांधी चौक में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई का कार्यक्रम रखा। यहां इस प्रतिमा को कबतूतरों द्वारा विष्टा द्वारा रोज गंदा किया जाता है, इसलिए उसकी सफाई आवश्यक हो गई थी। प्रतिमा की सफाई के साथ ही इन एनसीसी कैडेट्स ने गांधी चौक की सब्जीमंडी की साफ-सफाई भी की। कुल 30 एनसीसी गर्ल्स कैडेट छात्राओं ने इस सफाई अभियान का बीड़ा उठाया, जिनमें सुमन, दिव्या भास्कर, सुनीता काजला, हेमपुष्पा, अभिलाषा आदि शामिल थी। इस अवसर पर आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डा. आयुषी शर्मा, अहिंसा एवं शांति विभाग के विभागाध्यक्ष डा. रविन्द्र सिंह राठौड़ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Read 2214 times

Latest from