‘स्टे सेफ ऑनलाइन’ के अन्तर्गत साइबर सुरक्षा प्रतिज्ञा कार्यक्रम आयोजित

लाडनूँ, 15 मार्च 2023। भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार जैन विश्वभारती संस्थान, विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के निर्देशन में ‘ऑनलाइन सुरक्षित रहें अभियान’ के अंतर्गत ‘साइबर सुरक्षा प्रतिज्ञा’ का ऑफलाइन तथा ऑनलाइन आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल.जैन ने संस्थान के सभी अकादमिक, अनाकदमिक सदस्यों एवं समस्त विद्यार्थियों को साइबर जागरूकता एवं सतर्कता की प्रतिज्ञा करते हुए शपथ ग्रहण करवाई तथा कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में तकनीकी ने हमारे जीवन को अत्यधिक सुगम बनाया है लेकिन साथ ही प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराध चिंतनीय विषय बन गया है प हमारी थोड़ी सी लापरवाही हमे आर्थिक, मानसिक एवं सामाजिक आघात पंहुचा सकती है। अतः हमे साइबर अपराध के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गिरधारीलाल शर्मा ने बताया की जी-20 की भारत की अध्यक्षता के दौरान, ऑनलाइन दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए विशेष रूप से विकलांग व्यक्तियों सहित नागरिकों के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से ‘स्टे सेफ ऑनलाइन’ नामक एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत संस्थान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज सत्यनिष्ठ प्रतिज्ञा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आगामी महीनों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिनमंे भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, लघु नाटिका, पोस्टर पेंटिंग, क्विज प्रतियोगिता तथा सेमिनार आदि प्रमुख रहेंगे।

Read 133 times

Latest from