राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार थे सरदार पटेल - प्रेयस सोनी

लाडनूँ, 18 मार्च 2023। जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में आंतरिक व्याख्यानमाला के अन्तर्गत शनिवार को प्राचार्य प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित आंतरिक व्याख्यान में प्रेयस सोनी ने ‘जूनागढ़, कश्मीर एवं हैदराबाद का एकीकरण’ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। व्याख्यान में सोनी ने बताया कि भारत विभाजन के पश्चात देशी रियासतों के एकीकरण का कार्य यदि सफलतापूर्वक नहीं किया जाता, तो आज जिस भारत का स्वरूप हम देख रहे हैं वह लगभग असंभव होता। सरदार पटेल ने अपनी योग्यता के आधार पर तत्कालीन परिस्थितियों को भांपते हुए जूनागढ़, कश्मीर और हैदराबाद जैसी रियासतों का भारत में विलय करने हेतु जो कदम उठाए, उन पर सोनी ने विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। सोनी ने पाकिस्तान तथा भारत के विरोधियों द्वारा की जा रही साजिशों के खिलाफ सरदार पटेल की रणनीति की अहमियत पर भी प्रकाश डाला। अंत में अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रो. त्रिपाठी ने व्याख्यान को भारतीय एकीकरण की तात्कालिक परिस्थितियों एवं चुनौतियों के यथार्थ को अभिव्यक्त करने वाला सच्चा दर्पण बताया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक चारण ने किया। अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. रेखा तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान डॉ. आभा सिंह, डॉ. प्रगति भटनागर, डॉ. बलबीर सिंह, अभिषेक शर्मा, श्वेता खटेड़, प्रगति चौरड़िया आदि उपस्थित रहे।

Read 67 times

Latest from