सक्षम युवा सशक्त राष्ट्र के निर्माण का आधार - प्रो. जैन

लाडनूं,12 जनवरी 2024।जैन विश्वभारती संस्थान में संचालित शिक्षा विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य वक्ता प्रो .बी.एल. जैन रहे।सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक तथा इकाई प्रथम प्रभारी डॉ.आभा सिंह ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया और संस्थान की विद्यार्थियों को राष्ट्र सेवा में अग्रणी रहने का संदेश दिया ।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो.बी.एल.जैन ने अपने उद्बोधन ने में बतलाया कि युवाओं का दायित्व है कि वे अपने जीवन में लक्ष्य का निर्धारण करें और उन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निर्भय होकर सजाकतापूर्वक निष्ठा से अपने दायित्व संपन्न करें ।यदि युवा सक्षम होगा तो उस राष्ट्र का विकास भी सहज रूप से होगा और एक सक्षम राष्ट्र के रूप में उभर कर आएगा ।अंत में इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ.बलबीर सिंह ने आभार ज्ञापित किया ।कार्यक्रम का संचालन छात्रा रतन राठौङ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ललिता जांगिड़,ममता स्वामी, तनुश्री शर्मा,तमन्ना शर्मा,कुसुम चिंकी,चेतना,साक्षी शर्मा आदि छात्राओं के साथ प्रमिला एवं उसके ग्रुप ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।

Read 1584 times

Latest from