एंटी रैगिंग जागरूकता एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित

सकारात्मक चिंतन की ओर बढें सभी विद्यार्थी- डाॅ. कौशिक

लाडनूँ, 17 अगस्त 2024। जैन विश्व भारती संस्थान में कुलपति सम्मानीय प्रो. बीआर दूगड़ के नेतृत्व में संचालित एंटी रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. अजयपाल कौशिक ने कहा है कि रैगिंग एक सामाजिक बुराई है, जिसमें किसी भी व्यक्ति के मान-सम्मान को हनन करते हुए उसको अपमानित किया जाता है, जिससे उसको शारीरिक और मानसिक कष्ट झेलते हुए जबरन किसी कार्य के लिए बाध्य होना पड़ता है। यह बहुत संवेदनशील मुद्दा है, जिसके बारे में सभी को चिंतन करते हुए सदैव इसका विरोध करना चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को रैगिंग से दूर रहते हुए सकारात्मक चिंतन हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही डॉ. कौशिक ने नशीले पदार्थों के नुकसान के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को अधिकाधिक पाठ्य-सहगामी क्रियाओं में प्रवृत रहने के लिए प्रेरित किया।

नशा एवं रैगिंग से दूर रहने को किया प्रेरित

कार्यक्रम में एंटी रैगिंग सेल एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम के समन्यवक प्रो. बीएल जैन ने कहा कि विद्यार्थियों को सदैव अपने उद्देश्य पर केन्द्रित रहते हुए नशे जैसी घातक बुराई से दूर रहना चाहिए। युवा शक्ति के लगातार नशीले पदार्थों के सेवन में लिप्त होना चिंताजनक है। गुटखा, मद्यपान, अफीम, हेरोइन जैसे नशे के कारण कैंसर जैसी घातक बीमारी तेजी से फैल रही है, जिनको रोकना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे एवं रैगिंग जैसी विकृतियों से बचने के लिए प्रेरणा प्रदान की। कार्यक्रम में बीएड छात्रा अध्यापिका खुशी जोधा ने पीपीटी के द्वारा सभी विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग फॉर्म की समस्त प्रक्रिया एवं इसके विभिन्न आयामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर प्रो. जैन ने छात्राध्यापिका खुशी जोधा के कार्यों की सराहना करते हुए उनको प्रमाण पत्र द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के सभी विद्यार्थियों सहित डॉ. अमिता जैन, डॉ. गिरीराज भोजक, कुशाल जांगिड आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सेल की सदस्य एवं संचालक डॉ. आभा सिंह ने आभार ज्ञापित किया।

Read 425 times

Latest from