जैन विश्व भारती संस्थान में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन

लाडनूँ, 17 सितम्बर 2024। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार कुलपति प्रो. बच्छराज दुगड़ के संरक्षण तथा मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में ष्स्वच्छता ही सेवाष् अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाले स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक व इकाई प्रथम प्रभारी डॉ. आभा सिंह ने प्रस्तुत की, जिसमें इस पखवाड़े में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल. जैन रहे,जिन्होंने स्वच्छता जागरूकता के लिए स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को प्रेरित किया और यह बताया कि ,ष्स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छताष् इस अभियान की थीम रखी गई है। ऐसे अभियानों में रुचि पूर्वक निष्ठा से भाग लेने और कथा समाज में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता को बढ़ावा देना राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवकों का दायित्व है। उन्होंने अपने उद्बोधन में बतलाया कि, इस दिशा में समाज सेवा करने के लिए हमें स्वच्छता की शुरूआत स्वयं से करनी है और अपने आप को स्वच्छ रखते हुए समाज में सभी को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम का संचालन इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ,. बलबीर सिंह ने किया । इस अवसर पर डॉ. मनीष भटनागर, डॉ. गिरिराज भोजक, डॉ. विष्णु कुमार, डॉ. अमिता जैन, डॉ. गिरधारी लाल शर्मा, सुश्री स्नेहा पारीक, कुशाल जांगिड़, डॉ. ममता पारीक, देवीलाल कुमावत, दीपक माथुर सहित संस्थान के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Read 758 times

Latest from