आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में अभिभावक-शिक्षक बैठक सम्पन्न

लाडनूँ, 25 नवम्बर, 2017। आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में विद्यार्थियों के विकास की दृष्टि से विद्यार्थियों के सन्दर्भ में अभिभावकों से जानकारी प्राप्त करने हेतु अभिभावक-शिक्षक बैठक शनिवार प्रातः 11.00 बजे शुरू हुई जो अपरान्ह 1.30 बजे तक सतत् चली, जिसमें छात्राओं के अभिभावकों ने बहुतायात में आकर बैठक को सार्थकता प्रदान की। बैठक के दौरान अभिभावकों को महाविद्यालय परिवार की ओर से फीड-बैक फाॅर्म वितरित कर महत्त्वपूर्ण सुझाओं के लिए आमंत्रित किया गया, जिसकी प्रतिक्रिया में अभिभावकों द्वारा संस्थान के उत्कृष्टतम् कार्यों की सराहना के साथ कुछ महत्त्वपूर्ण सुझाव भी दिए, जिन्हें संस्थान ने हृदयंगम करने के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की। बैठक के दौरान छात्राभिभावक इंसाफ खान, बीरबल प्रजापति, प्रदीप कोठारी आदि ने महत्त्वपूर्ण सुझाव देकर स्वयं को महाविद्यालय परिवार का एक अंग स्वीकार किया। इस पर प्राचार्य प्रो. आनन्दप्रकाश त्रिपाठी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक-छात्र एवं अभिभावक एक ऐसी संगमत्रयी हैं, जिसके द्वारा छात्र का सर्वांगीण विकास संभव होता है। इसके लिए लाजमी है कि ये तीनों अंग सदैव प्रयत्नशील रहें तभी सामाजिक विकास संभव है। इस दौरान प्रो. त्रिपाठी ने छात्राभिभावकों को महाविद्यालय की जुलाई से लेकर अब तक की सभी गतिविधियों से अवगत करवाया, जिसमें छात्राओं को जुलाई माह में दिये गए मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण, जुलाई से अक्टूबर तक प्रत्येक गुरूवार को चलने वाली क्लब गतिविधियां, प्रत्येक जयन्ती को प्रार्थना-कक्ष में उत्साह से मनाना एवं ज्ञान-केन्द्र के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सम्मलित रही। बैठक के दौरान कुछ महिला अभिभावकों द्वारा भी अभिव्यक्तियां दी गईं, जिन्हें समुची बैठक ने सराहा। इस दौरान महाविद्यालय के बी.काॅम. तृतीय वर्ष की छात्रा हेमलता शर्मा ने महाविद्यालय के वैशिष्ट्य को अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय की नवाचार करने की गतिविधियों एवं प्रवृत्तियों पर प्रकाश डाला।

बैठक के प्रभारी अभिषेक चारण, डाॅ. बलवीर सिंह एवं सुश्री सोनिका जैन आदि ने अभिभावकों से सीधे संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया एवं भविष्य में ऐसी बैठक सतत् करने का आश्वासन देते हुए अपनी निष्ठा एवं कर्म के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की। बैठक के दौरान डाॅ. प्रगति भटनागर, मधुकर दाधीच, कमल कुमार मोदी, सुश्री रतना चैधरी, योगेश टाक एवं घासीलाल शर्मा आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।

Read 3702 times

Latest from