Print this page

जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वाधान में मासिक सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत व्याख्यान का आयोजन

यातायात नियमों की जानकारी के साथ उनका पालन हमारा कत्र्तव्य

लाडनूँ, 12 फरवरी 2021। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार द्वारा चलाए गए मासिक सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों एवं सावधानियों की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में इकाई प्रथम प्रभारी डॉ. प्रगति भटनागर ने सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर किया। तत्पश्चात सुरभि नाहटा, नफीसा बानो तथा स्नेहा पारीक ने यातायात नियमों एवं सावधानियों की जानकारी प्रदान करते हुए अपने विचार अभिव्यक्त किए। आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य तथा दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने सड़क सुरक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बतलाया कि न केवल हमें यातायात नियमों की जानकारी होना आवश्यक है, बल्कि उनका स्वेच्छा से पालन करना भी हमारा नैतिक कर्तव्य है, अतः यातायात नियमों की पालना करके हम राष्ट्रीय विकास में सहायक बन सकते हैं। अंत में इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ बलबीर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Read 3966 times

Latest from