जैविभा की डाॅ. पुष्पा मिश्रा सहित तीन महिलाओं को ‘नारी रत्न सम्मान’ से नवाजा गया

लाडनूँ, 9 मार्च 2021। के.टी.सी. फाउंडेशन सुजानगढ़ द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन करके स्थानीय तीन महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘‘नारी रत्न सम्मान’’ से सम्मानित किया गया है। इनमें जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग कर सहायक आचार्या डॉ. पुष्पा मिश्रा को लाडनूं व आस पास के गांवों में महिला शिक्षा को प्रोत्साहन देने, बालिकाओं एवं महिलाओं को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा से जोड़ने के कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रदान किया गया। प्राच्यविद्या एवं जैन संस्कृति संरक्षण संस्थान की निदेशिका डॉ. मनीषा जैन को उल्लेखनीय लेखन कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। डॉ. जैन प्राकृत एवं जैन दर्शन के विकास एवं प्रचार प्रसार में अनवरत कार्य कर रही है साथ ही रचनात्मक साहित्यिक गतिविधियांें में भी निरंतर संलग्न रही हैं। इनके अलावा राजस्थान फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़ी अभिनेत्री सोनम पाटनी को अभिनय के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान इन तीनों महिलाओं को के.टी.सी. फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज खान, कार्यक्रम की अध्यक्ष नगर परिषद् सभापति नीलोफर गौरी, अति विशिष्ट अतिथि उपसभापति अमित मारोठिया, गोपालपुरा सरपंच सविता राठी, सेलिब्रिटी गेस्ट माहिया दाधीच, महिला उद्यमी सरिता चैधरी, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रतन सेन व माणक सराफ आदि अतिथियों के साथ-साथ केटीसी फाउंडेशन की स्थानीय अध्यक्ष सुनीता रावतानी के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर डा. घनश्याम नाथ कच्छावा, सुमनेश शर्मा, पवन सोनी, सरला पांडे, मधु बागरेचा, मोनिका शर्मा, राज पाटनी, मारवाड़ी युवा मंच शाखा सखियां, गार्गी ग्रुप आदि उपस्थित थे।

Read 5822 times

Latest from