‘साईबर अपराधों के प्रति जागरूकता’ विषय पर वीडियो एवं पीपीटी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन

पीपीटी निर्माण प्रतियोगिता में नीतू और वीडियो निर्माण में प्रियंका प्रथम रही

लाडनूँ, 11 नवम्बर 2021। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्देशित ‘साईबर सुरक्षा कार्यक्रम’ के अन्तर्गत जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय में ‘साईबर अपराधों के प्रति जागरूकता’ विषय पर वीडियो एवं पीपीटी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी व प्रो. बीएल जैन ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य वर्तमान में बढते जा रहे साईबर अपराधों के प्रति विद्यार्थियों में जागृति पैदा करना है। उन्होंने प्रतियोगिता के परिणामों के बारे में बताया कि प्रतियोगिता में संस्थान के विद्यार्थियों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में पीपीटी निर्माण में नीतू जोशी प्रथम रही और निरंजन कंवर द्वितीय व भूमिका सोनी तृतीय रही। वीडियो निर्माण में प्रथम स्थान पर प्रियंका सोनी रही और द्वितीय आयशा परवीन च तृतीय अमीषा पूनिया रही। प्रतियोगिताओं की निर्णायक डा. सरोज राय और प्रमोद ओला थी। कार्यक्रम के संयोजक डा. गिरधारीलाल शर्मा व डा. बलवीर सिंह चारण थे।

Read 3766 times

Latest from