Print this page

एनएसएस के स्वच्छता अभियान में व्याख्यान का आयोजन

देश की स्वच्छता के लिए शुरूआत स्वयं से करें- प्रो. त्रिपाठी

लाडनूँ, 28 अक्टूबर 2023। भारत सरकार के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार जैन विश्वभारती संस्थान में कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की दोनों इकाइयों द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को स्वच्छता ही सेवा विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के निदेशक प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक विशेष अभियान ‘स्वच्छता मिशन 2014’ है, जिसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति लोगों के मन में जागरूकता पैदा करना एवं भारत को स्वच्छ राष्ट्र बनाना है। उन्होंने विद्यार्थियों को से कहा कि तन की स्वच्छता के साथ व्यक्ति को मन की स्वच्छता भी अपने जीवन में अपनानी चाहिए और इसकी शुरूआत स्वयं से करते हुए अपने परिवार, संस्थान एवं आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए। यह हम सबका नैतिक दायित्व है। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम प्रभारी डॉ. आभा सिंह ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह ने किया। इस अवसर पर संस्थान के विद्यार्थी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेविकाएं एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Read 1164 times

Latest from