Print this page

जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में विभिन्न दायित्वों के लिये समितियों का गठन

लाडनूँ, 5 दिसम्बर 2020। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के अन्तर्गत विभिन्न कार्यों के क्रियान्वयन के लिये संचालित विभिन्न समितियों, प्रकोष्ठों का नवीनीकरण एवं पुनर्गठन किया गया है। रजिस्ट्रार रमेश कुमार मेहता ने बताया कि संस्थान की क्रय समिति में संयोजक प्रो. बीएल जैन, सांस्कृतिक समिति की संयोजक प्रो. समणी ऋजुप्रज्ञा, खेल समिति के संयोजक प्रो. बीएल जैन, प्रकाशन प्रकोष्ठ के संयोजक डीआर खोजा, एंटी रैंगिंग सेल के अध्यक्ष प्रो. बीआर दूगड़, एंटी रैंगिंग स्क्वाड के समन्वयक रमेश कुमार मेहता, महिला शिकायत व यौन उत्पीड़न प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रो. रेखा तिवाड़ी, अजा-जजा प्रकोष्ठ एवं सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो. बीआर दूगड़, नेटवर्किंग, सोफ्टवेयर डेवलपमेंट एवं आईटी मामलात प्रकोष्ठ के संयोजक मोहन सियोल, विश्वविद्यालय वेबसाइट विकास समिति के संयोजक मोहन सियोल, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो. एपी त्रिपाठी, एल्यूम्नी एसोसियेशन के अध्यक्ष डाॅ. आलम अली, प्लेसमेंट एवं कैरियर काउंसलिंग सेल के संयोजक डाॅ. पीएस शेखावत, एकेडमिक ऑडिट सेल के समन्वयक प्रो. दामोदर शास्त्री, एकेडमिक कैलेंडर कमेटी के संयोजक प्रो. एपी त्रिपाठी, एनसीसी एवं एनएसएस के प्रभारी आयुषी शर्मा व बलवीर सिंह, प्रसार प्रकोष्ठ की संयोजक डाॅ. पुष्पा मिश्रा, दिव्यांग-योजनाओं के क्रियान्वयन प्रकोष्ठ केे समन्वयक कमल कुमार मोदी तथा पर्यावरण समिति के समन्वयक डाॅ. पीएस शेखावत को नियुक्त किया गया है।

Read 4105 times

Latest from