राष्ट्रीय एकता सप्ताह में प्रश्नोतरी व एकता रैली का आयोजन

लाडनूँ, 29 अक्टूबर 2022। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता सप्ताह के अंतर्गत जैन विश्वभारती संस्थान के शिक्षा विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं एकता रैली का आयोजन किया गया। रैली विश्वविद्यालय परिसर से रवाना होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस विश्वविद्यालय पहुंच कर सम्पन्न हुई। रैली में राष्ट्रीय एकता के नारे और सरदार पटेल के जयकारे लगाए जाकर लोगों को राष्ट्र की एकता और अखंडता की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी डॉ. आभासिंह, डॉ. सरोज राय, प्रो. रेखा तिवाड़ी, अभिषेक चारण, डॉ. गिरीराज भोजक, डॉ. गिरधारीलाल शर्मा, डॉ. विष्णु कुमार, श्वेता खटेड़, देशना चारण, कुशाल जांगिड़, डॉ. अभिषेक शर्मा, प्रेयस सोनी आदि उपस्थित रहे।

Read 3740 times

Latest from