जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के शिक्षा विभाग में वसंत पंचमी के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

वसंत पंचमी पर ज्ञान व स्वाध्याय का महत्व बताया

लाडनूँ, 16 फरवरी 2021। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के शिक्षा विभाग में वसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. बनवारीलाल जैन ने ज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कोविड काल में केवल ज्ञान के माध्यम से ही विविध चिंतन व सृजन संभव हो पाया। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन व ज्ञान के प्रति अनुराग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नित्य स्वाध्याय करने को को ही सरस्वती की वास्तविक अर्चना बताया। डाॅ. सरोज राय व डाॅ. गिरीराज भोजक ने इस अवसर पर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्रारम्भ में सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप-प्रज्ज्वलन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. आभासिंह ने किया। कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Read 4743 times

Latest from