फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत निकाली जागरूकता रैली

लाडनूँ, 10 सितम्बर 2021। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में भारत सरकार तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार आयोजित हो रहे ‘फिट इण्डिया’ कार्यक्रम के तहत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक तथा आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी, कार्यक्रम के आयोजक डॉ. रविंद्रसिंह राठौड़, डॉ. अमिता जैन, डॉ. आभा सिंह, डॉ. विष्णु सिंह, डॉ. सरोज राय, डॉ. प्रगति भटनागर, डॉ. बलबीर सिंह, अभिषेक चारण, श्वेता खटेड़, घासीलाल शर्मा, देशना चारण, हीरालाल, शिवा परिहार के अलावा संस्थान के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Read 2030 times

Latest from