आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में बैंकिंग सेवाओं के लिए प्रतियोगिता तैयारी पर छात्राओं को दिया व्याख्यान आयोजित

लाडनूँ, 16 अक्टूबर 2021। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के अंतर्गत संचालित रोजगार परामर्श केंद्र में शनिवार को आईबीपीएस बैंक क्लर्क एवं बैंक पीओ प्रारंभिक परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए छात्राओं की आवश्यकता एवं रुचि के तहत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन में हुए इस व्याख्यान में वाणिज्य संकाय के सहायक आचार्य अभिषेक शर्मा ने छात्राओं को बैंक परीक्षाओं में क्लर्क एवं पीओ पदों की तैयारी करने के लिए आसान गुर बताए तथा उनके लिए सहायक उपयोगी आवश्यक प्रतियोगी पुस्तकों के बारे में जानकारी दी। शर्मा ने बताया कि अपने समय का दैनिक पाठ्यक्रम एवं गतिविधियों के साथ समायोजन कर छात्राएं अपनी तैयारी बेहतर कर सकती हैं। उन्होंने विषय क्षेत्र पर विस्तृत चर्चा करते हुए बैंकिंग क्षेत्र में छात्राओं की शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया। रोजगार परामर्श केंद्र के प्रभारी अभिषेक चारण ने व्याख्यान में अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया एवं छात्राओं से कहा कि रोजगार परामर्श केंद्र में महाविद्यालय छात्राओं के हितार्थ समय-समय पर ऐसे आयोजित किए जाते हैं, जिनसे कि ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं में भी प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति रुचि जागृत हो सके एवं वे पढ़ाई के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा के इस दौर में अपने आप को सक्षम बना सकें।

Read 2137 times

Latest from