राष्ट्रीय मूल्यांकन समिति ने बनाया प्रो. दूगड़ को नैक पीयर टीम का चौयरमेन

जैन विश्वभारती संस्थान के कुलपति ने किया मध्यप्रदेश के शिक्षण संस्थान का निरीक्षण

लाडनूँ, 26 मई 2022। जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी. आर. दूगड़ द्वारा राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा गठित नैक पीयर टीम के चेयरमैन के रूप में मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित राजकीय महाराजा मार्तण्ड महाविद्यालय कोतमा का द्वि-दिवसीय निरीक्षण किया गया। जैविभा संस्थान के लिए इसे गौरवप्रद समझा जा रहा है, क्योंकि यह पहला अवसर है जब नैक टीम के अध्यक्ष या सदस्य के रूप में जैविभा संस्थान की ओर से शामिल किया जाकर निरीक्षण किया गया है। इस निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो. दूगड़ के नेतृत्व में इस तीन सदस्यीय टीम ने महाविद्यालय की शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक, शोध एवं प्रसार गतिविधियों, भवनों एवं उपलब्ध सुविधाओं का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। टीम द्वारा निरीक्षण-प्रक्रिया के दौरान महाविद्यालय के प्रबंध-मण्डल सदस्यों, शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक सदस्यों, अध्ययनरत छात्रों, अभिभावकों एवं पूर्व-छात्रों के साथ बैठकों का आयोजन कर उनकी संस्थान संबंधी समस्याओं को जाना गया। टीम के भ्रमण के अवसर पर इससे पूर्व महाविद्यालय की ओर से विशेष सांस्कृतिक संध्या पर आयोजित की जाकर स्थानीय संस्कृति का प्रदर्शन किया गया। प्रारम्भ में महाविद्यालय परिवार द्वारा इस नैक टीम के चेयरमैन प्रो. दूगड़ एवं टीम के अन्य सदस्यों का स्वागत किया गया। इस दो दिवसीय सम्पूर्ण अवलोकन के आधार पर समिति द्वारा नैक प्रत्यायन के रूप में महाविद्यालय को मूल्यांकन प्रक्रिया के अंक प्रदान कर गोपनीयता के साथ बैंगलोर स्थित नैक कार्यालय को ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से भिजवाए गए। नैक निरीक्षण के समापन समारोह में टीम के अध्यक्ष कुलपति की अध्यक्षता में टीम द्वारा महाविद्यालय को एक विस्तृत रिपोर्ट भी प्रदान की गई, जिसमें संस्थान की मजबूतियों, कमजोरियों, अवसर, चुनौतियों एवं संस्थान के लिए अनुशंसा को शामिल किया गया। समिति के चेयरमैन प्रो. दूगड़ ने इस समारोह में अपने संबोधन में महाविद्यालय के सर्वांगीण उत्थान के सम्बंध में अनेक सुझाव दिए। समापन समारोह में महाविद्यालय परिवार द्वारा प्रो. दूगड़ एवं अन्य समिति सदस्यों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई एवं समिति सदस्यों के मधुर व्यवहार की प्रशंसा की गयी। उनके द्वारा पहली बार नैक पीयर टीम का हिस्सा बनने पर यहां हर्ष जताया गया।

Read 1895 times

Latest from