राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में लाडनूं की कांता सोनी रही अव्वल

लाडनूँ, 27 अक्टूबर 2022। जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय की छात्रा कांता सोनी ने राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में चयनित राज्य स्तरीय मैरिट में शामिल हुई हैं। महाविद्यालय के विवेकानंद क्लब के प्रभारी अभिषेक चारण ने बताया कि क्लब की छात्रा सदस्या कान्ता सोनी ने मेहता कॉलेज एंड इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर एवं मेहता टीचर ट्रेनिंग कॉलेज उदयपुरिया के संयुक्त तत्वावधान में गांधी जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के उपरांत जारी किए गए परिणामों की सूची में राज्यस्तर पर चयनित श्रेष्ठ 5 प्रतिभागियों में अपना स्थान बनाया है। इस उपलब्धि के लिए आयोजक समिति ने छात्रा कांता सोनी को पुरस्कृत किया गया। यहां आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय की ओर से भी प्राचार्य प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी द्वारा छात्रा को संस्थान का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया एवं छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर सभी छात्राएं एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Read 2128 times

Latest from