सात दिवसीय एंटी रैगिग कार्यशाला का आयोजन

छात्राओं को किया सचेत और एंटी रैगिंग नियमों की जानकारी दी

लाडनूँ, 12 अगस्त 2024। जैन विश्वभारती संस्थान के शिक्षा विभाग में सोमवार से सात दिवसीय एंटी रैगिंग कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। यह कार्यशाला 18 अगस्त तक चलेगी। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में एंटी रैगिग सेल के समन्वयक एवं शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल जैन ने एंटी रैगिग के खतरों की जानकारी छात्राओं को दी और कहा कि संस्थान में प्रवेश के समय से ही रैगिंग पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसे अपने इस अपराध के लिए दंडित किया जा सकता है। उन्हेंने बताया कि प्रिंट, वेबसाइट, बैनर और प्रॉस्पेक्टस के बारह से चौदह में रैगिंग रोकने के लिए नियम लिखे हुए है। एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन और संस्थान के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के टेलीफोन नंबर बैनर में मुद्रित हैं। सभी छात्र एंटी रैगिंग डाट इन वेबसाइट पर ऑनलाइन अंडरटेकिंग फॉर्म अनिवार्य रूप से भरें। उन्होंने छात्राओं को एंटी रैगिग नियमों के प्रावधानों और निर्धारित दंडों से अवगत कराया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के डॉ. मनीष भटनागर, डॉ. अमिता जैन, डॉ. गिरिराज भोजक, डॉ. आभा सिह, डॉ. गिरधारीलाल, खुशाल जांगिड, ममता पारीक, सुश्री स्नेहा शर्मा आदि एवं शिक्षा विभाग की बी.एड, बी.ए.-बी.एड एवं बी.एस.सी-बी.एड की छात्राध्यपिकाएं उपस्थित रहीं।

Read 355 times

Latest from