फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत खेल समिति की बैठक आयोजित

लाडनूँ, 24 अगस्त 2021। युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जैन विश्वभारती संस्थान मान्य विश्वविद्यालय में चल रहे ‘फिट इंडिया कार्यक्रम’ की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेल समिति के समन्वयक प्रो. बीएल जैन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत संचालित किए जा रहे कार्यक्रमों पर चर्चा की गई तथा यह निर्णय लिया गया कि फिट इंडिया कार्यक्रम की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन कार्यक्रमों को व्यापक किया जाए। इस अभियान के अंतर्गत प्राप्त निर्देशों के अनुरूप गतिविधियों का आयोजन किया जाए और आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों का एक वार्षिक कैलेंडर बनाने की आवश्यकता बताई गई। बैठक में समिति के सदस्यों के रूप में आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी, खेल सचिव डॉ. रविंद्र सिंह राठौड़, राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य डॉ. बलबीर सिंह तथा संस्थान के खेल प्रशिक्षक अजयपाल सिंह भाटी उपस्थित रहे।

Read 2286 times

Latest from