मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

लाडनूँ, 25 जनवरी 2022। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली के प्राप्त निर्देशानुसार कुलपति प्रो.बच्छराज दुग्गङ के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में आयोजित हो रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की कड़ी के अंतर्गत 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के संयोजक डॉ. बलबीर सिंह ने राष्ट्रीय मतदान दिवस मनाए जाने के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य पर अपने विचार प्रस्तुत किए और भारत में राष्ट्रीय मतदान दिवस मनाए जाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक तथा आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने बोलते हुए बतलाया कि मतदान की शक्ति सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में महत्वपूर्ण आधार होती है, अतः प्रत्येक मतदाता निडर और निष्पक्ष भाव से मतदान करें तो सशक्त लोकतंत्र स्थापित हो सकता है। इस प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य है कि वह जाति, धर्म, संप्रदाय, क्षेत्र आदि से ऊपर उठकर सशक्त कर्मठ एवं योग्य उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें। अंत में सहायक आचार्य अभिषेक चारण ने आभार ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में 50 के करीब विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Read 2196 times

Latest from