स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रैली का आयोजन

लाडनूँ, 30 अक्टूबर 2023। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार जैन विश्वभारती संस्थान में कुलपति प्रो. बच्छराज दुगङ के मार्गदर्शन में चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में तीसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने रैली निकाल कर लोगों को जागरूक बनाया। रैली को कुलसचिव प्रो. बीएल जैन ने हरी झंडी दिखाकर संस्थान परसिर से रवाना किया। यहां से रैली विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। इस दोरान सभी स्वयंसेविकाओं ने जन-जागरूकता के लिए स्वच्छता की सेवा थीम पर नारे लगाए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक तथा इकाई प्रथम प्रभारी डॉ. आभा सिंह, इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह एवं डॉ.अमिता जैन उपस्थित रहे।

Read 6016 times

Latest from