स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत छात्राओं ने बनाई अनुपयोगी सामान से उपयोगी सामग्री

लाडनूँ, 19 सितम्बर 2024। जैन विश्व भारती संस्थान में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चल रहे स्वच्छता पखवाड़े में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में तीसरे दिन स्वयंसेविकाओं ने घर में नकारा एवं कचरा के रूप में पड़े सामान को प्रयोग करते हुए अलग-अलग रूपों में उपयोगी व आकर्षक चीजों का निर्माण किया। सेविकाओं द्वारा तैयार की गई विभिन्न उपयोगी वस्तुओं का प्रदर्शन भी किया गया, ताकि अन्य विद्यार्थियों में भी कचरे के रूप में पड़े सामान को उपयोगी बनाने की प्रेरणा जागृत हो सके। शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल. जैन ने विभिन्न तैयार की गई सामग्री का अवलोकन किया और इसे संसाधनों के अंतिम रूप में प्रयोग करने के रूप में काफी प्रेरणादायक बताया। स्वयंसेविकाओं ने यह कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम प्रभारी एवं समन्वयक डॉ.आभा सिंह तथा इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न किया ।

Read 4271 times

Latest from