‘क्रोध नियंत्रण एवं संयमित आचरण’ के लिए विद्यार्थियों को किया प्रेरित'

लाडनूँ, 27 सितम्बर 2024। जैन विश्वभारती संस्थान के अहिंसा एवं शांति विभाग द्वारा नव समाज रचना और समाज में शांति और अहिंसा की स्थापना के लिए वातावरण तैयार करने की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के तहत की जा रही विभिन्न गतिविधियों में शुक्रवार को लाडनूँ तहसील के ग्राम भियाणी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में ‘क्रोध नियंत्रण एवं संयमित आचरण’ के सम्बंध में बच्चों को प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बलबीर सिंह ने जीवन में अहिंसक बनने, नैतिकता का पालन करने एवं कर्तव्यनिष्ठ बनने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से अनेक सवाल भी किए। उनके द्वारा भावी जीवन के सपने के बारे में पूछे जाने पर बच्चों ने अपने कॅरियर के रूप में पुलिस, सेना या चिकित्सा सेवा में जाने और प्रशासनिक अधिकारी बनने की अपनी भावनाएं और स्वप्न बताए। डाॅ. बलबीर सिंह ने उनके स्वप्न और भावी जीवन की सफलता के सम्बंध में अनेक जीवनसूत्र भी बच्चों को बताए। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने काफी उत्साह और अपनी जिज्ञासा प्रवृत्ति का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

Read 2873 times

Latest from