सड़क सुरक्षा रैली एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

लाडनूँ, 24 जनवरी 2025। जैन विश्व भारती संस्थान में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय पुलिस थाने के मुख्य आरक्षी बलाराम जाखड़ तथा जलराज मीणा के साथ यातायात प्रभारी भगवाना राम का भी विशेष योगदान रहा । इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस विभाग की टीम ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को सड़क पर चलते समय किन नियमों का ध्यान रखना चाहिए और कैसे हमें सड़क पर सही ढंग से वाहन चलाकर अपने जीवन को सुरक्षित रखना चाहिए इस बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इसके साथ-साथ इन्होंने साइबर जागरूकता बनाए रखने के लिए भी स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। उसके पश्चात सड़क सुरक्षा को अपनाने तथा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए शहर के मुख्य मार्गों से जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया और यातायात के नियमों का पालन कर अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक एवं इकाई प्रथम प्रभारी डॉ. आभा सिंह तथा इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह के मार्गदर्शन में इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।

Read 386 times

Latest from