स्वयंसेवकों ने माय भारत पोर्टल पर करवाया युवाओं का नामांकन

लाडनूँ, 7 मार्च 2025। जैन विश्व भारती संस्थान में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन प्रथम चरण में पहली पट्टी रोड,भैया बगीची व श्रीराम मंगलम अस्पताल के आस-पास सफाई की और नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया । शिविर के दूसरे चरण में स्वयंसेविकाओं ने राजकीय केसर देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं का माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को समझाते हुए उनका रजिस्ट्रेशन करवाया। इस कार्यक्रम के तहत उन्होंने माय भारत पोर्टल के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की और अधिक से अधिक युवाओं को इस पोर्टल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इन दोनों कार्यक्रमों के आयोजन में इकाई प्रथम प्रभारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना समयवक डॉ. आभा सिंह और इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह उपस्थित रहे।

Read 2277 times

Latest from