आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में मासिक व्याख्यान माला का आयोजन

व्यक्ति की अभिप्रेरणा प्रबंधन से संभव है- मधुकर दाधीच

लाडनूँ, 26 अगस्त 2023। जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में आंतरिक व्याख्यानमाला के अंतर्गत शनिवार को वाणिज्य संकाय के सहायक आचार्य मधुकर दाधीच द्वारा ‘प्रबंधन के सिद्धांत एवं महत्व’ पर व्याख्यान दिया। दाधीच ने प्रबंधन की अवधारणाओं के महत्व एवं कार्य पर प्रकाश डाला तथा प्रबंधन व्यक्तियों का विकास बताते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अभिप्रेरित होकर ही काम कर सकता है, अतः किसी भी व्यक्ति को कार्य के लिए अभिप्रेरित करना ही वास्तविक प्रबंधन है। किसी भी व्यक्ति को अति मूल्यांकित व न्यून मूल्यांकित नहीं किया जाना चाहिए, अपितु सभी व्यक्तियों का उचित मूल्यांकन करना चाहिए। दाधीच ने व्याख्यान के दौरान व्यक्ति को कर्तव्य के साथ अधिकार भी दिए जाने वकालत की, ताकि वह अपने कर्तव्य का निर्वाह अच्छी तरह कर सके। कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने प्रबंधन का महत्व सर्व व्यापक मानते हुए बताया कि आज के समय में भावनात्मक प्रबंधन किये जाने महती आवश्यकता है। उन्होंने समय प्रबंधन को भी किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। व्याख्यान में प्रो. रेखा तिवारी, डॉ. प्रगति भटनागर, श्वेता खटेड, अनूप कुमार, देशना चारण आदि उपस्थित थे। अंत में अभिषेक चारण ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रेयस सोनी ने किया।

Read 2663 times

Latest from