राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा रैली एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

लाडनूँ, 14 अगस्त 2023। जैन विश्व भारती संस्थान में "मेरी-माटी,मेरा-देश"अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण एवं शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई । उपरोक्त दोनों कार्यक्रम एनएसएस द्वारा गोद लिए गए गांव बियानी तथा खानपुर में आयोजित किए गए । शहीद तेज सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय खानपुर में स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भियानी के परिसर मे भी औषधीय एवं छायादार पौधे लगाए गए दोनों इकाइयों की स्वयंसेविकाओं ने लगाए। दोनों ही गांव के मुख्य मार्गो से शहीदों के सम्मान एवं मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत तिरंगा यात्रा रैली भी निकाली । उपरोक्त दोनों कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक एवं इकाई प्रथम प्रभारी डॉ.आभा सिंह तथा इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ.बलबीर सिंह के निर्देशन में संपन्न हुए।

Read 2459 times

Latest from