एक दिवसीय युवा अहिंसा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

युवा अहिंसा प्रशिक्षण राष्ट्रोन्नति में योगीभूत-डॉ. राठौड़

लाडनूँ, 12 जनवरी 2024।जैन विश्वभारती संस्थान में संचालित अहिंसा एवं शांति विभाग द्वारा टैगोर महाविद्यालय निम्बीजोधा में राष्ट्रीय युवा दिवस पर एक दिवसीय युवा अहिंसा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । शिविर के माध्यम से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में व्याख्यान द्वारा अहिंसा की अवधारणा का सैद्धांतिक पक्ष युवाओं के सामने रखा गया और अहिंसा के व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए योग एवं प्रेक्षाध्यान की पद्धति के माध्यम से अहिंसक बनने का संदेश दिया गया ।इस एक दिवसीय शिविर में विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.रविंद्र सिंह राठौड़ ने युवा वर्ग का राष्ट्रीय निर्माण में क्या योगदान है ? इस विषय पर व्याख्यान दिया और युवाओं को राष्ट्र का भविष्य बतलाया ।अहिंसा प्रशिक्षण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विभाग की सहायक आचार्य डॉ.लिपि जैन ने बतलाया कि अहिंसा प्रशिक्षण वर्तमान परिवेश में व्यक्तिगत, सामाजिक, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय हर प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु महत्वपूर्ण आयाम है,जिसको सहज रूप से जीवन में अपनाया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य डॉ.बलबीर सिंह ने किया । इस अवसर पर टैगोर महाविद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल कंडावरिया,टैगोर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सूर्यप्रकाश,महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी रविंद्र सिंह जोधा तथा विभाग व महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Read 1604 times

Latest from